Prem Sandesh
- Hashtag Kalakar
- May 23, 2024
- 1 min read
Updated: Aug 2, 2025
By Pushpa karn
ओ री हवा ! सनु जरा!
लेजा मेरा प्रेम सदं ेश,
जा तूमेरेपी के देश
देखेगी जो उनको तू,
तो उनको पहचान ही लेगी तू
वो हैंथोड़ेदीवानेसे,
अलबेले, मस्तानेसे
कहना तोहफा प्यार का लाई हूं,
सगं सजनी का प्यार लाई हूं
कहना .. ओ रक्षक मेरे!
हो तमु देश के पहरेदार,
दरू कहींकर रही सजनी
पल पल साजन का इंतजार
भीनी-भीनी खशु बूसेतू
दि ल उनका बहलाना
मेरी प्रीत की कसमेंदेना ,
मेरेप्यारेसाजन सेकहना
देखो अपनेकर्म पथ पर ही
अवि चल सशक्त हो तमु डटेरहना
जब तमु जाना सजनी के देश,
तब धर लेना शहीद का भेष
देख ति रंगेमेंसाजन को सजनी हलसगै ी
ननै ों सेअश्रुस्वाभि मान की बरसेगी
तझु पर येसजनी मान करेगी
तरेेचरण रज सेपनु ः सोलह श्रगंृ ार करेगी
अनमोल हैयेतोहफा प्यार का
सदा इसका सम्मान करेगी ।
By Pushpa karn

Comments