top of page

Moruthu

By Minal


Scene 1

You can't marry a britisher

So now suddenly you became some casteist or what

We live in America

What do you except appa?

Should I carry board "finding a chennai guy"

Appa अम्मा पंजाबी हैं ना

वो बात नही है कावू

तो क्या अप्पा

Ricchrd is a good person

He is a british

अप्पा

(अप्पा वहा से निकल जाते हैं

एक महीने बाद उनको कावेरी रिचर्ड से मिलने घर ले अति है l

Scene 2

"Kaalai vanakkam अप्पा "

Epadi irukeenga

You can talk in English richard

आपा मैं अभी tamil सिख रहा हूं

और जब मैं कावेरी से पेहले मिला तो I learned Hindi for her

मैं impress नहीं कर रहा हूं लेकिन मैं indian values को respect करता हुं इंडियन भाषा को रिस्पेक्ट करता हुं

अमरीता पंजाबी हैं मैं tamil

ना उसने tamil ki क्लास लगाई ना मैने पंजाबी की


We really never thought which language to converse

तुम अंग्रेजी बोलते हो ये इश्यू नहीं है पर तुम अंग्रेज हो ये अनएक्सेप्टेबल है

अप्पा

अप्पा leaves the room



Scene 3

रामचंद्रन कावू घर नही आई है एक महिना हो गया

उसकी जिंदगी के फैसले क्या वो नहीं ले सकती

तुमे याद है ना हमे किंतनी ! मुश्किले आई थी जब हम शादी करने वाले थे

ओर तुमने कहा था कि

हम अपने बच्चो की जितनी चाहे जहा चाहे शादी करवा देंगे

हम बस गेस्ट बनके जाएंगे

तो चेन्नई के लडके अपनी याददाश को देते है क्या बुढ़ापे में


(रामचंद्रन अपनी डेस्क पे रखी अपनी पुरानी तस्वीर की ओर देखकर मुस्कुरा देता है। पर उस मुस्कूराहट में दर्द था)


Scene 4 i was so nervous to tlk के लिए so I just messsaged you I hope u don't misunderstand

मुझे जानना है आप मुझे पसंद नही करते


देखो richard I really don't hate you.. and i have met up my mind to let kavi marry you

में उससे बात करने ही वाला था आज शाम पर तुम्हारा msg आया तो सोचा पहले तुम्हारा कहना सन लूं l

Do you know my native place ?

Chennai

No

It's not Chennai it's shivganga

हमारी खेती है वहा पुराना घर है


मेरा दोस्त रहता है

कावु बचपन मे वहा से निकलने समय कही छुप जाती थी

पर मेरे पिताजी के जाने के बाद हम इंडिया गए ही नही

पता नही क्यों पर एक बैचेनी सी होती थी

ओर इतने सालो बाद ...

उस दिन मैंने एक सपना देखा

में स्कूल से लौटते हुए मंदीर जा रहा था

ओर उसी वक्त maruthu brothers मंदिर का दरवाजा बंद कर देते हैं

maruthu brothers कौन है यही पूछना चाहते हो नाl

बताता हूं

हमारे Sivagangai में


ैंSivagangai is situated in the southern part of the Tamil Nadu near Ramanathapuram. Ariyanatha Mudaliar, the dhalavai


of Viswanatha Nayak of Madurai divided the Madurai region into seventy two palayams and Sivagangai उन्हीं में से एक है



मैं अपने दादाजी के साथ हमारे मंदिर जाया करता था Kalayarkoil temple

वहा मूर्तियां थी दो भाई यों की उन्हे देखकर में बड़ा हुआ हूं

ये वही maruthu brothers है

मेरे दादा अप्पा सब ने उनकी कहानियां बताई है सुनी है

तुम्हे पता है क्या

मंदिर के गोपुरम बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान की भी परवा नहीं की!

उन्हे ने सबको अपनी जाति धर्म के परे जा कर इक्कठा होने का आवाहन किया

पर जब ब्रिटिशर ने उसी गोपुरम तोड़ने की घोषणा की तो वो अपने आप को कुर्बान कर गए

उन्हे फासी पर लटकाया गया


उनके परिवार के बच्चे औरत सबको मार दिया गया

It's not history to me

Its something which was done to even the child unaware about the word freedom

Britishers have done a lot worse to us Indias but this is like happened to my own family

ये जख्म नहीं भर पाया हूं इतने सालोसे


इसलिए मैं तुम्हे अपनी फैमिली का हिस्सा नही बना पा रहा हु

I know you or anyone would understand this but I cant betray my roots the sacrifices done years before

It's really not about you.. i can't just forget about


अप्पा मे चलता हूं

(Richard leaves )


Scene 4

After some day


There is a video call on ramchandran's mobile

अप्पा

कावु

तुम इंडिया में हो

Not just India

अप्पा

(She shows richard bowing maruthu brothers in Kalayarkoil temple )


By Minal



Recent Posts

See All
Abyssal Light Part 1: Still

By Drishti Dattatreya Rao Nina:   I opened my eyes. Another day. Tiring – I couldn’t even get out of my bed. I rolled over and fell off the bed. Somehow, it broke. Ugh, every day is such a pain. I hav

 
 
 
The Girl At The Well

By Vishakha Choudhary Phooli was unhappy. She had already been to the well twice today. And the first time around, she had to carry an extra bucket of water at top of her two matkas. The second round

 
 
 
I Stayed Still

By A.Bhagirathraj To get the perfect goal, you need to float in the air for a few seconds. Yeah!! I’m writing this while watching a...

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
  • White Instagram Icon
  • White Facebook Icon
  • Youtube

Reach Us

100 Feet Rd, opposite New Horizon Public School, HAL 2nd Stage, Indiranagar, Bengaluru, Karnataka 560008100 Feet Rd, opposite New Horizon Public School, HAL 2nd Stage, Indiranagar, Bengaluru, Karnataka 560008

Say Hello To #Kalakar

© 2021-2025 by Hashtag Kalakar

bottom of page