- hashtagkalakar
Irrfan Khan
By Riyaj Attar
एक ही खान...... इरफ़ान !
कहने को तो भीड़ लगी हुई हैं यहाँ खान की
कसम से बात ही कुछ अलग हैं इरफ़ान की
हीरो जैसी ना शक्ल सूरत थी ना तबियत थी
पर सबको दीवाना कर दे ऐसी शख्सीयत थी
ना तो वो ढंग के डान्सर थे और ना फायटर थे
फ़िरभी सब देखते रह जाए ऐसे वो एक्टर थे
ना किसीका विरोध किया ना किसीकी नकल की
खुदकी पहचान खुद बनाई ये कामयाबी असल थी
अक्सर फिल्मोंमें जितने सीधे साधे और शरीफ थे
असल जिंदगी में भी उतने अच्छे और अजीज़ थे
खानों की यहाँ खाण हैं तुझसा ना क़ोई इरफ़ान !!
बरसों तलक याद रखेगा तुझको सारा हिंदुस्तान !!
By Riyaj Attar