top of page

Bubbles

By Abhishek Sanga


  Ask my heart how much I missed you in your absence.


Ask my eyes how much I have longed to see you even once.


Ask my ears how desperate they are to hear your voice.


Ask these hands how much I want to just touch you.


Ask my steps how much I wish to walk with you.


You are in every part of me, in every part of me...


And Finally ask my breath, how I have lived each and every moment.


………………………………………….



02)


कितनी अलौकिक बात है की जब भी हम दोनो दिल से और मोहब्बत से मिलते हैं । तो पूरी कायनात बारिश से हमारा स्वागत करती है।।


हवाएं पूछती है बारिश से, क्या यही है वो दो लोग ? जिनके प्यार के किस्से तुम सारे जग को बताती हो।


 बारिश से भरे बादल की तरह आपके घनी और काली जुल्फें जो बार बार आपके चेहरे पे आकर, आपके होटों को सताती है ।


कड़कती बिजली सी आपकी आंखें जो मेरे दिल की गहराई तक पहुंचती है।


और 


बारिश की बूंदों की तरह आपका प्यार , पाक और एकदम निर्मल।।

जिसने बंजर से दिल को मोहब्बत करना सिखाया।


यादें उस समय की 

जब ऑफिस के बिल्डिंग की खिड़की से आप अपनी प्यारी मुस्कान के साथ इंतजार कर रही थीं।

और उसी मुस्कान को देखकर, मेरा मोहब्बत पर यकीन और विश्वास 

खुद से एक वादा ,की यह मोहब्बत उम्र और वक्त के साथ ,खत्म नहीं होगी।


क्यों?


क्यूंकि हमारा शरीर बूढ़ा हो जाएगा,आंखें कमज़ोर हो जाएगी मगर ये फिज़ा उस एहसास को हमेशा जिंदा रखेगी।।

………………………………………….       


3)


कभी हम भी अपने बाग के फूल हुआ करते थे

उसका भवरें की तरह आ आकर हमारे पंकुड़ियों को चूमना

हमे यह एहसास दिला गया की 

बाकी सभी फूलों से हम ख़ास हैं।।


भरे बाग में हमने ये एलान कर दिया की वह भंवरा सिर्फ मेरा है।

और बाकी फूलों को इत्तला कर दी कोई उसे पाने की ख्वाइश ना रखे।


पर किस्मत तो देखिए …

उस साल मौसम का मिजाज़ कुछ ऐसा बदला

की हम जो अपनी खूबसूरती और जवानी पर इतना इतराते थे गर्मी और ठंड के कारण सुख गए। ना तो हममें वो पहली सी खुशबू रही ना ही रंग।

…..

वो वापस बाग में जरूर आई ,

लेकिन मेरे लिए नहीं किसी 

खूबसूरत फूल की तलाश में।।

हमने अपने सूखे हुए पकुड़ियों 

पर उसके होंठ और कदमों 

के निशान भी दिखाए।


पर वो रुकी नहीं 

और उड़ चली किसी नए बाग की 

ओर 

किसी नए फूल की तलाश में।


By Abhishek Sanga


9 views0 comments

Recent Posts

See All

Earth Angels

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page