By Purnima Dave
छल करे युक्ति ये मन,
तू ना कर इसका रुदन,
तू नाम ले राधे कृष्ण का,
तू पुकार प्रभु श्री राम को,
अनहोनी जो होगी कोई वो पल में ही टल जाएगी,
उजड़े हुए इस मन में फुलवारी फिर खिल जाएगी,
भजता रहे इस नाम को (2)
कर बार बार इसका रटन,
कर ईश भजन, कर ईश भजन,
कर ईश भजन,कर ईश भजन,
ना होगा कभी तेरा पतन,
कर ईश भजन कर ईश भजन...
तू है रहगुज़र,
ना है तेरा कोई घर,
तू चले डगर डगर,
फिरे शहर शहर,
थम जाए जो तू किसी मोड़ पर,
ना सूझे आगे का सफ़र,
तू नाम ले राधे कृष्ण का,
तू पुकार प्रभु श्री राम को,
खुल जाएंगे कई रास्ते,
पा लेगा तेरे मुकाम को,
भजता रहे इस नाम को (2)
कर बार बार इसका रटन,
कर ईश भजन, कर ईश भजन,
कर ईश भजन,कर ईश भजन,
ना होगा कभी तेरा पतन,
कर ईश भजन कर ईश भजन...
सभी चिंताओं से मुक्ति मिले,
हर गम का मरहम मिले,
बंध जाए टूटी आस भी,
बन जाए बिगड़े काम भी,
तू नाम ले राधे कृष्ण का,
तू पुकार प्रभु श्री राम को,
अंधेरों में भी उजास भर जाए ऐसे श्याम को,
भजता रहे इस नाम को (2)
कर बार बार इसका रटन,
कर ईश भजन, कर ईश भजन,
कर ईश भजन,कर ईश भजन,
ना होगा कभी तेरा पतन,
कर ईश भजन कर ईश भजन...🙏
By Purnima Dave
Comments