- hashtagkalakar
Beraham Duniya
By Riyaj Attar
ये दुनिया है बडी बेरहम
और ये दुनियावाले बेशरम
सच को सुननेवाला यहाँ पर कोई नही
पर झूठे मक्कार मिलेंगे यहाँ हर कदम
ईमानदारीकी आग कबकी ठंडी हो गई
भ्रष्टाचारका ही लोहा हर तरफ है गरम
ईन्सानियतका नामो निशान कही नही
ये दौलत ही है अब हर किसीका धरम
मान सन्मान के तो मायनेही बदल गए
ज्यादा गुनाह याने ज्यादा अच्छे करम
पढ लिखकर तो ईन्सान आगे बढ गया
जूल्मने भी ना रुकनेकी खाई हो कसम
यहाँ धरतीपे रहके चाँदतक को छु आया
गरीब पडोसीके हालातपे न आया रहम
ना लोग सीधे है और ना जिंदगी है साधी
हर कोई नीभा रहा है यहाँ अय्याशीकी रसम
शरमोहया कैद होके रह गई बस किताबोंमे
और बेशर्मी खुलेआम घुमे ना किसीको गम
खुदको खुदासे बडा समझे है यह ईन्सान
ऊफ पर हरकते ऊसकी शैतानोंसे ना कम
मौतभी हैरान है आजकल जिंदगीके रुखसे
जिंदगी खुद तोड रही है हरपल यहाँपे दम
ईनसे हमारा क्या वास्ता सबका है ये वहम
कुछ गलती तुम्हारी और कुछ गलत है हम
सचमुच यारों ये दुनिया है बडी बेरहम
और ये दुनियावाले ऊससे बडे बेशरम
By Riyaj Attar