- hashtagkalakar
Bahna
By Riyaj Attar
दस्तुर हैं दुनिया का हर बेटी को अपनोंसे बिछड़ना हैं
ब्याह होके दूर जायेगी हर भाई को ये सच सहना हैं
दोनों परिवारके लोगों को एक धागे में बांधके रखना हैं
रहें कहीं भी हम मगर सबके दिलों को जोड़ के रहना हैं
इसके आगे इसके बगैर किसीकी भी दाल ना गलना हैं
सारे रिश्तों के ख़ज़ाने में से सबसे अनमोल ये गहना हैं
हर भाईका तहें दिल से सबको बस यही कहना हैं
नटखट हैं, नादान हैं पर सबसे प्यारी मेरी बहना हैं
By Riyaj Attar