top of page

Award Of “The DigestivePower“

By Dineshkumar Hirani


AWARD OF

“THE DIGESTIVE POWER“

ON BEHALF OF THE FANS OF

ALL OVER THE WORLD

भारत और विदेश में बसनेवाले सारे भरतवासीओ

अगर आप श्री अमिताभ बच्चन के FAN है?

तो यहाँ ऊपर लिखें हुए TITLE वाले AWARD

से हम सब मिलकर उनका सन्मान करने के

बारे में एक EVENT ORGANISE कर सकते है

आपको सिर्फ LIKE करके अपना VOTE देना है

और बड़ी तादात में VOTE मिलने के बाद हम

WORLD RECORD भी बना सकते है!

आजतक किसी भी FIELD की सेलिब्रिटी को

DIRECTLY FANS की तरफ से सम्मानित

नहीं किया गया अगर ऐसा हो गया तो ये




बात बेशक RECORD बना देगी

UNLIMITED SUCCESS हाँसील करने के बाद

भी विवेक और नम्रता को बरकरार रखना छोटीसी

बात नहीं है

और इस इंसान ने अपनी इस सफलता को बहुत

अच्छी तरह से “पचाया“ है और उनकी यही बात

उनका सन्मान करने के लिए हमें उत्साहित करती है

अमितजी के लिए चंद लाइन कहूँगा जो इस तरह से

है ----------

एक “हिंदुस्तानी“ बड़े “आनंद“ से “जंजीर“

तोड़के “दीवार“ फांदकर “डॉन“ बनकर लपकते

हुए “शोले“ वाले “अग्निपथ“ पर चलता हुआ

सारी दुनिया को “बागबान“ बनाता हुआ आगे

बढ़ रहा हैI

“अमी का अंश बनके आभ से,

“हरी” का “वंश”

इस देश की धरती पर बहुत

“तेजी” से आगे बढ़ रहा है|“

उनकी लगन और कड़ी तपस्या के बाद ही

उन्हे बड़ी “प्रतीक्षा“ के बाद ही “जलसा“

मिला हैI

सभी उत्पादित कंपनिया एवम् सभी टीवी

चेनल अगर इस AWARD को EVENT

बनाकर अपना योगदान देना चाहते है तो

हम सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए सभी

को निमंत्रित करते हैI


By Dineshkumar Hirani




Recent Posts

See All
Kannikonna

By Deepa Santosh കേരളത്തിന്റെ ഔദ്യോഗിക പുഷ്പമായ കണിക്കൊന്നയുടെ ദർശനവും സ്പർശനവും സൂക്ഷ്മമായപ്പോൾ അവളിൽ അന്തർലീനമായ നിരവധി ഭാവങ്ങൾ ചിറകുവിടർത്തി...  നവനീതചോരന്റെ  നറുപുഷ്പവും            നവരസങ്ങളും കാർമ

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page