Award Of “The DigestivePower“
- Hashtag Kalakar
- Mar 24, 2023
- 1 min read
By Dineshkumar Hirani
AWARD OF
“THE DIGESTIVE POWER“
ON BEHALF OF THE FANS OF
ALL OVER THE WORLD
भारत और विदेश में बसनेवाले सारे भरतवासीओ
अगर आप श्री अमिताभ बच्चन के FAN है?
तो यहाँ ऊपर लिखें हुए TITLE वाले AWARD
से हम सब मिलकर उनका सन्मान करने के
बारे में एक EVENT ORGANISE कर सकते है
आपको सिर्फ LIKE करके अपना VOTE देना है
और बड़ी तादात में VOTE मिलने के बाद हम
WORLD RECORD भी बना सकते है!
आजतक किसी भी FIELD की सेलिब्रिटी को
DIRECTLY FANS की तरफ से सम्मानित
नहीं किया गया अगर ऐसा हो गया तो ये
बात बेशक RECORD बना देगी
UNLIMITED SUCCESS हाँसील करने के बाद
भी विवेक और नम्रता को बरकरार रखना छोटीसी
बात नहीं है
और इस इंसान ने अपनी इस सफलता को बहुत
अच्छी तरह से “पचाया“ है और उनकी यही बात
उनका सन्मान करने के लिए हमें उत्साहित करती है
अमितजी के लिए चंद लाइन कहूँगा जो इस तरह से
है ----------
एक “हिंदुस्तानी“ बड़े “आनंद“ से “जंजीर“
तोड़के “दीवार“ फांदकर “डॉन“ बनकर लपकते
हुए “शोले“ वाले “अग्निपथ“ पर चलता हुआ
सारी दुनिया को “बागबान“ बनाता हुआ आगे
बढ़ रहा हैI
“अमी का अंश बनके आभ से,
“हरी” का “वंश”
इस देश की धरती पर बहुत
“तेजी” से आगे बढ़ रहा है|“
उनकी लगन और कड़ी तपस्या के बाद ही
उन्हे बड़ी “प्रतीक्षा“ के बाद ही “जलसा“
मिला हैI
सभी उत्पादित कंपनिया एवम् सभी टीवी
चेनल अगर इस AWARD को EVENT
बनाकर अपना योगदान देना चाहते है तो
हम सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए सभी
को निमंत्रित करते हैI
By Dineshkumar Hirani

Comments