- hashtagkalakar
Aurat
By Riyaj Attar
सारे जहाँ में अच्छी यही सूरत हैं
मोहब्बत की यह ज़िंदा मूरत हैं
मनुष्य, पंछी, प्राणी और जीव जंतु
सबसे सुंदर यह कुदरत की सौगात हैं
धन ज़मीन जायदाद सब बेकार हैं
हर घर की यही असली दौलत हैं
सबकी कामयाबी के पीछे एक यही हैं
हर मर्द की यही सच्ची ताकत हैं
इसको कोई कमजोर ना समझना
दुर्गा बन जाए तो सामनेवालेंकी शामत हैं
माँ की ममता हैं, पत्नी का प्यार हैं
बहन का बंधन हैं और बेटी की भेंट हैं
हाँ ये औरत हैं
By Riyaj Attar