top of page
  • hashtagkalakar

Aurat

By Riyaj Attar



सारे जहाँ में अच्छी यही सूरत हैं

मोहब्बत की यह ज़िंदा मूरत हैं

मनुष्य, पंछी, प्राणी और जीव जंतु

सबसे सुंदर यह कुदरत की सौगात हैं

धन ज़मीन जायदाद सब बेकार हैं

हर घर की यही असली दौलत हैं





सबकी कामयाबी के पीछे एक यही हैं

हर मर्द की यही सच्ची ताकत हैं

इसको कोई कमजोर ना समझना

दुर्गा बन जाए तो सामनेवालेंकी शामत हैं

माँ की ममता हैं, पत्नी का प्यार हैं

बहन का बंधन हैं और बेटी की भेंट हैं

हाँ ये औरत हैं




By Riyaj Attar




89 views17 comments

Recent Posts

See All

By Vidhi Krupal Shah ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं जहा हर छोटी खुशी भी बड़ी लगती थी । ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं जहा प्यार का दिखावा ना होके सच्चा प्यार था । ना जाने व

By Snigdha Bhardwaj सुनो आज चाँद देखा क्या? क्या देखी तुम्हें लुभाने को, उसकी बादलों संग लुका छुप्पी की अठखेलियाँ? या देखे उसके अक्स में एक दूजे को तलाशते दीवाने? या फिर उसकी आभा पर कविता लिखते कवि दे

By Snigdha Bhardwaj चलो ना कहीं और चलते हैं, अहम और अपेक्षाओं से परे, चलो एक नया जहान गढ़ते हैं, चलो ना कहीं और चलते हैं। वो जहान जहाँ कोई जानता ना हो, हमारी खामियों को पहचानता ना हो। वो जहान जहाँ कोई

bottom of page