top of page
  • hashtagkalakar

Aisa Mera Kisan Hai

By Rakesh Singh Sidar


खेतों में जिनके सपनें लहलहाते है,

धरा पर जो उम्मीदों के हल चलाते है,

जिनकी खुशियाँ चहकते हरियाली में है,

जिनका जीवन, खिलते बाली में है,

कुदरत के आगे भी जिनके आस न टूटे,

हड्डी पिघल जाए मेहनत में, पर सांस न छूटे,


चाहे तपन धूप की हो, या लड़ाई भूख की हो,

कभी थकता नही वह ..चाहे वजन कितना भी दुख की हो ।

जिसकी मेहनत पर सारा जहाँ पलता है,

हर बार वह जुल्म की आग में जलता है,

फिर भी.... हाथ उसके जमीं से छूटते नहीं,

कंधे झुक जाए पर हौसले टूटते नहीं,

उसके कभी दिन नही ढलते ....




हर बार वह मौसम की बदसलूकी सहता है,

कभी खुद के कर्ज और अंदर के बोझ में रहता है।

जिनकी सुनने को कोई तैयार नहीं है ...

जिनकी उम्मीदें एक झूठी आस में गुजर जाता है,

फिर, खुद को खत्म कर देने का रास्ता ही नजर आता है।


शून्य सा जीवन...

जिसे किसी दहाई का अनुमान नही....

अपनी लगन, परिश्रम पर कभी कोई गुमान नही,


ऐसे सर्वत्यागी, पालनकर्ता को

सहृदय सम्मान है ,

ऐसा मेरा किसान है...

ऐसामेराकिसानहै...।


By Rakesh Singh Sidar




0 views0 comments

Recent Posts

See All

By Rucha Govindraj Desai The real meaning of time Is known who work from six to nine. Creating moments and making it worth, Time is what you can't get in sworth. Is wasting time good? No! It's wh

By Rucha Govindraj Desai Graceful moments by our side, Beautiful calming presence by our side! The wide skies and the dark shadows, Is kindness needed for us to borrow? Birds singing with beautiful s

By Rucha Govindraj Desai Sailing through the ups and downs, Moving from towns to towns. Finally wearing a victory crown, But lastly getting a deep frown. Looking all above, achieving heights, Grow

bottom of page