वक्त
- Hashtag Kalakar
- Jun 5, 2024
- 1 min read
Updated: Jul 18, 2025
By Sayali Parate
वक्त का पहिया घुमा ऐसे
कुछ साबित करने जैसे ।।
तुमने कही हर एक बात को
सच नही होने दिया उसने।।
उसने सब कुछ बदल दिया
तुम्हे, तुम्हारे अंदाज को और बातों को।।
उसने ठान लिया था तुम्हे
झूठा साबित करने के लिए।।
तुम्हारी हर एक सच्चाई को
झूठा साबित करने।।
By Sayali Parate

Comments