पिता
- Hashtag Kalakar
- Dec 8, 2025
- 1 min read
By Rohit 'Lukad' Jain
ख़ुद जलकर जो राह दिखाए, वो दीप पिता कहलाता है,
मुस्कुराहट के पीछे जो दर्द छुपाए, वो नसीब पिता कहलाता है,
जो घर हरा भरा हो, वो खुशनसीब पिता कहलाता हैं,
जो सबको जीना सिखादे, वो तहजीब पिता कहलाता हैं ।।
धूप में जलकर छाँव दे जाता हैं,
खुद मिटकर सबको हँसी दे जाता हैं,
माँ अगर दुआएँ देती थकती नहीं,
तो उन दुवाओं को पिता रूप दे जाता हैं ।।
उनके जज़्बात भले ही कम दिखाई देते हैं,
पर हर खामोशी में हज़ारों ढंग सुनाई देते हैं,
जब गिरते हैं हम, तो हाथ उन्ही का बढ़ता हैं,
पिता ही तो हैं, जो एक नज़र से सब सीखा देते हैं ।।
सपनों को ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाला,
खुद शांत रहकर हमें उड़ान देने वाला,
अपने अरमानों को एक पिता पीछे छोड़ देता है,
और घरवालों का हर सपना पूरा करने वाला ।।
By Rohit 'Lukad' Jain

True
Words from heart for the best dad 👑
Pita parmatma
Heart felt