top of page
  • hashtagkalakar

Dost

By Pritesh Maheshwari


हम भले बात करे ना करे आपस में.. सालों में भी..

पर यक़ीन दिलाते है कि तेरी याद दूर नहीं जाती.. ख़्यालों में भी..

भुला नहीं ही की कितना सताया हे तूने बचपन से आज तक..

पर ये भी याद है कि जब जब ज़रूरत थी तेरी.. तू मेरे साथ था, तब तब..


कभी कभी लगता था कि तू अगर time pass ना करवाता.. तो मैं क्या क्या कर चुका होता..

पर सोच कर चुप रह जाता हूँ कि अगर उस वक़्त exam में तू आस पास नहीं होता.. तो मैं पास भी कैसे होता..



तू ही तो हैं जिसने कभी मेरी किसी बात का बूरा नहीं माना..

वो हर बात तुझसे कह देता हूँ.. जिनसे डरता हूँ की सुनने पे क्या कहेगा ये ज़माना..


अब हम बड़े हो गए, अपने काम में व्यस्त हो गए, अपने अपने परिवार में मस्त हो गए..

वो हमारी मस्तियाँ, आइयाशियाँ, बदमाशिया.. अब सारे क़िस्से हो गए..

सुनाते सुनाते अपने बच्चों को अपने क़िस्से, उन दिनो को कई दफ़ा याद करते है..

बहुत क़ीमती हे तू मेरे दोस्त और तेरी दोस्ती.. हर किसी को नसीब हों.. फ़रियाद करते है..


By Pritesh Maheshwari






0 views0 comments

Recent Posts

See All

By Kuldeep Rai Not a very long time ago, I was born. The Place was a place... I was a child one day i guess.. Then one day I was a boy . I lived like they said. Then i was a man. Still I lived as they

By Nusrat Jabeen It was the spring semester of their senior year when the pandemic hit. The fraternity brothers were devastated when their university announced that all classes would be moved online a

By Nandhita Pradeep 29th March 2019 The war zone gives us an uneasy and terrified feeling. People who have the courage can only get through the war. But it’s not as easy as you think it is. We may get

bottom of page