माँ
- Hashtag Kalakar
- Dec 11, 2025
- 1 min read
By Riya Khurana
माँ मम्मी मम्मा कई नाम है तेरे
लेकिन कहते है ना नाम में क्या रखा है
इसलिए ही तो इन सब के अर्थ दुनिया है मेरे लिए
खुद ही डाटकर खुद ही चुप कराने से लेकर
दूसरों के दिए हुए ज़ख्मों को भरने तक
ऐसा कोई काम नहीं जो तू ना कर सके
दुनिया से लड़ना नहीं आता क्योंकि
तेरे होते हुए कभीं लडने की ज़रूरत ही नहीं पडी
शुक्रिया ये शब्द बहुत छोटा है तेरे लिए,
ये जिंदगी बहुत छोटी है तेरे त्यागो का
एहसान चुकाने के लिएl
By Riya Khurana

Comments