- hashtagkalakar
हम जानते है
हम जानते है,
के तुम हमारी नहीं,
पर एक दफा तुम्हे
अपना बनाने की
ख्वाहिश है हमारी।
हम जानते है
के हमारी राहें अलग है,
पर एक दफा तुम्हारे साथ
एक राह चलने की,
ख्वाहिश है हमारी।
हम जानते है
के तुम्हे हमसे मोहब्बत नहीं,
पर एक दफा तुमसे
इश्क़ करने की,
ख्वाहिश है हमारी।
हम जानते है
के तुम्हे किसी और से लगाव है,
पर एक दफा एक शाम
तुम्हारे साथ बिताने की,
ख्वाहिश है हमारी।
ख्वाहिश है तुम्हारी झुलफे संवारने की, तुम्हारी आंखों में खो जाने की, तुम्हारा हो जाने की...
पर शायद ये ख्वाहिशें सिर्फ ख्वाहिशें ही रह जाएंगी...
हम जानते है।
By Aniruddha Surve