हर Lane पर यहाँ Gates हैं
- Hashtag Kalakar
- May 12, 2023
- 1 min read
By Nipun Vinayak
हर lane पर यहाँ gates हैं
हर lane पर यहाँ gates हैं
हर बंगले पे तारें
smart city के cctvs
safe city के नारे
किस से बचना चाहते हैं हम
किस से आँख चुराते हैं
चोर हमारे अंदर हैं
कैमरे में ढूँडना चाहते हैं ?
By Nipun Vinayak

Comments