वो और तुम
- Hashtag Kalakar
- Sep 7, 2023
- 1 min read
Updated: Aug 21
By Mahek Prasoon Swarup
उसने बस सपने दिखाए,
तुमने उन्हें साथ जीया ।
उसने बस कहा साथ देगा,
तुमने वाकई दिया ।।
उसने बस वादे किए,
तुमने सारे निभाए ।
उसने बस आसू दिए,
तुमने सभी अपने अंदर समाए ।।
उसने बस हाथ थामा,
तुमने कभी छोड़ा ही नहीं ।
उसने बस मुझे गलत ठहराया,
तुमने हमेशा मुझे समझा सही ।।
उसने तो बस रिश्ता बनाया,
और तुमने मुझे हर तरह अपनाया ।
उसने तो अकेला छोड़ दिया,
हमेशा मेरे साथ होता है तुम्हारा साया ।।
उसने कहा हमेशा साथ देगा,
तुमने कहा साथ छोड़ना नहीं ।
उसने किया रिश्ता खत्म,
तुम मगर तोड़ना नहीं ।।
उसने छोड़ मुझे दुनिया का साथ दिया,
तुम तो मुझे अपनी दुनिया ले चले ।
उसने रोने पर बस मुझे धुत्कारा,
तुमने एक झटके में लगा लिया गले ।।
वो पास होके भी दूर था,
तुम दूर होके भी पास ।
लगता था वही सब कुछ है,
मगर तुम मिले तो हुआ अलग एहसास।।
By Mahek Prasoon Swarup

Comments