"विश्वास का सफ़र"
- Hashtag Kalakar
- Nov 11
- 1 min read
By Mandeep Kaur
जो मेरा है, वो मुझसे दूर कैसे जा पाएगा,
जो मेरा नहीं, वो अपने आप चला जाएगा।
फिर दुख किस बात का,
जो मेरा है, वो मेरे हिस्से में आएगा।
मुझे तो बस वो बनना है,
जिससे मिलकर खुदा भी खुश हो जाएगा।
By Mandeep Kaur

Good