“यक़ीन”
- Hashtag Kalakar
- Nov 11
- 1 min read
By Mandeep Kaur
कोई किसी के साथ है, कोई किसी के ख़िलाफ़ है,
ये तो सबके अपने-अपने फ़ायदे की बात है।
जिसका पकड़ा है हाथ मैंने,
वो मेरे साथ है — तो फिर सोचने की क्या बात है।
यक़ीन है, हर तूफ़ान से निकाल लेगा मुझे,
यही तो उसकी ख़ास बात है।
By Mandeep Kaur

💕