माॅं बाबा
- Hashtag Kalakar
- May 9, 2023
- 1 min read
Updated: Jun 12, 2023
By Shrutika Subhash Dorugade
माँ मेरी जमी, बाबा आसमान है
इन दोनों से ही, मेरी पहचान है
जमी पे रहके, छुलू मे गगन
इन दोनों का बस, इतना अरमान है ||
उनके लिए मेरे, आसूं अंगार है
खुशियाँ मेरी उनका, पुरा संसार है
दौलत ना उनको, ज्यादा चाहिए
उनकी शौहरत तो, मेरा अच्छा बर्ताव है ||
दुआओं मे उनकी, बस मेरा नाम है
चैन में मेरे, मिले उनको आराम है
दिन रात वो जो, करते काम उसका
मेरी उडान यही, लगता उनको इनाम है ||
मेरे लिए वो दोनों, मेरे भगवान है
उनमे ही बसी, मेरी पुरी जान है
जिंदगी में जो भी, हासिल मे करु
असलमेउसके,वोदोनोंहकदारहै ||
By Shrutika Subhash Dorugade

Comments