प्रतीक्षा
- Hashtag Kalakar
- Sep 8, 2023
- 1 min read
Updated: Sep 3
By Seema CK
ग़ज़ब तो है मेरे दिल-दिमाग-मन-ज़िंदगी-आत्मा-विचार-ख़्याल-ज़ेहन-रूह में तेरा वजूद,
मुझमें मैं कहीं भी नहीं हूँ, बस तू ही तू है मौजूद,
जिस दिन तू मेरे अंतस में अपना दर्जा देखेगा तो हैरान रह जाएगा,
क्योंकि वहां तू खुद का भगवान से भी ऊंचा दर्जा पाएगा,
और ईश्वर खुश है कि मैंने उससे भी ऊंचा तुझे रखा है,
क्योंकि शिव में सती, कृष्ण में राधा और राम में सीता के लिए भी तो अथाह प्रेम बसा है,
नियति ने सांसारिक तौर पर हमें दूर कर दिया है तो क्या हुआ,
अंबर के उस पार तो हमारा मिलन हो ही जाएगा,
पूर्ण विश्वास है मुझे कि मेरी कई जन्मों की तपस्या के बाद तू वापिस आ ही जाएगा,
जिस दिव्य शक्ति ने एक-दूसरे की ज़िंदगी में हमारा आगमन करवाया था,
उसी दिव्य शक्ति का प्रतीक हमारा शाश्वत मिलन करवाएगा,
हर जन्म में मेरी आत्मा पर सिर्फ़ तेरा अधिकार रहेगा,
तेरी-मेरी आत्मा का परमांश सदैव एक रहेगा !!
By Seema CK

Comments