"पुलवामा हमला"
- Hashtag Kalakar
- Sep 5, 2023
- 1 min read
Updated: Aug 2
By Kanchan Bansal
पुलवामा हमले को लेकर सबकी आंखों में आंसू और दिलों में गुस्सा था,
हमले में वीर शहीदों को शत शत नमन करते हुए मेरी कलम से निकले कुछ शब्द.....
आज आंखें नम है मेरी,
पूरा विश्व भी रो दिया।
यह अश्रुपूरित श्रद्धांजलि उनको,
जिन्होंने देश का नाम अमर किया।
ये श्रद्धा सुमन अर्पित है,
पुलवामा वीर शहीदों को।
देश भुला ना पाएगा,
उस निर्मम कायराना हमले को।
इन गीदड़ भेड़ियों कीऔकात नहीं,
जो शेरों के सामने आए।
पर शेरों की भी हस्ती क्या,
जब घर का भेदी लंका ढाए।
पूछो,उन देश के गद्दारों से,
क्यों अपना जमीर बेच दिया ?
कलेजा नहीं फटा उनका,
जब अपने ही वीरों को रौंद दिया।
गर मेरे जवानों को,
पल भी आजमाया होता,
कसम भारत माता की,
एक भी आतंकी बच ना पाया होता।
कह दो उन गद्दारों से,
वीरों की शहादत को,व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
बस बहुत हुआ, अब हम चुप ना बैठेंगे।
हर मां-बाप के दर्दे दिल की कीमत चुकाई जाएगी।
हर मासूम किलकारी को इंसाफ दिलाया जाएगा।
हर बहन की राखी का हिसाब उन्हें देना होगा।
हर पत्नी की उजड़ी मांग का जवाब उन्हें देना होगा।
भारत मां को छलने वाले,
ये जयचंद छुप ना पाएंगे।
अब हम अपनी विजय पताका
विश्व धरा पर फहराएंगे।।
विश्व धरा पर फहराएंगे।।
By Kanchan Bansal

Comments