नया भारत
- Hashtag Kalakar
- 3 days ago
- 1 min read
By Vasucha Vasu
कल आया था एक इन्सान मिलने
कह रहा था पुराने जमाने से आया हू
अच्छे दिन आए होंगे
वही देखने आया हू
सुन के उसकी बात यही
में फुला नहीं समाया था
चलो दिखाऊ नया भारत
ये झूम झूम के बोला था
जवाब देना सिखा हमने
गोली का फिर गोली से
मंगल की कर प्रदक्षिणा
गाढा झंडा चांद पे
हर हाथ में अब आयी फोन
हर टांग के नीचे स्कूटर है
मंदीर भी अब बन गया
हिंदू होने पर गर्व है
अब अखंड भारत रह गया बस
बनेगा वो तो राज करेंगे
विश्वगुरू जो बनना है,
विश्व का कल्याण करेंगे
मुस्कूराके फिर बोला वो
बताई तुमने बाते कई
पर अच्छाई कही दिखी नहीं
ये फोन की बताई बात तुमने
क्या इन्सान उससे जुड़ता है
या बन गया अब यंत्र जिससे
आदमी आदमी से टूटता है
स्कूटर के तो क्या ही केहेने
हर टांग के नीचे है पडी
हर टांग के निचे है पडी
तो जेब भी होगी भरीभरी
मैने कहा उसकी थोडी कड़की है
वो बोला, फीर ये कैसे चलती है
पेट्रोल हो या इंधन कोई
खरीदना तो है सही
उछल के वोही बोला फीर
अच्छे दिन हैना
सरकार ने दी होगी छूट बडी
मै चूप ही बैठा, आगे बढ़कर कहा उसने
मंगल और ये चांद की बाते
सुनके बड़ी तस्सली हुई
नहीं होगा अज्ञानी कोई
पर इतनी हिंसा कैसे बढी
मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम
करके देश हमने तोडा
अब भी बोल वही तुम्हारे
कहा का टुकडा हमने छोडा
धर्मयुद्ध से निकलोगे
तभी तो विश्वगुरु केहेलाओगे
हिंदू-मुस्लीम छोडोगे
तभी तो मानव केहलाओगे
By Vasucha Vasu
Comments