दलित होना क्या होता है?
- Hashtag Kalakar
- Nov 18, 2022
- 1 min read
By Anand Gupta
तुमको जब भी लगे तुम पर बड़ा जुल्म ढाया जा रहा है,
देख लेना एक बार हिंदुस्तान में दलित होना क्या होता है।
क्या होता है जब तुम्हारा वजूद समाज की गाली बन जाता है
क्या होता है हासिये पर जीना और मरते रहना मर जाने तक।
क्या होता है जब कोई कहता है कि क्या करे सर पर बैठा लें?
ये दलित है, इनका कर्म है, इनका धर्म हैं हमारी सेवा करना।
क्या होता हैं जब तुम्हारी परछाई भी पापी बन जाती हैं
और भगवान भी तुम्हारे छूने भर से अभागा मर जाता है।
क्या होता हैं अपनी बेटियों को देवालय में सदियों देते रहना
जहां वो देवों की हवस शांत कर सके नाचते-नाचते गाते-गाते।
पूछना कभी क्या होता है सदियों से सड़ा हुआ गोश्त खाना
और उतरना उस नाले में जो समाज की तरह सड़ रहा होता है।
कभी मौका मिले तो जाना गांधी के गांवों में और देखना कैसे
मनु और वेदों ने गांव के बाहर धकेल दिया दलितों के टोलों को।
नहीं तो कोई नही, चले जाना नेहरू की फैक्ट्रियों में, शहरों में,
और देखना कैसे भारत भाग्य विधाता सोता है नालों के किनारे।
तो तुमको जब भी लगे तुम पर बड़ा जुल्म ढाया जा रहा है, तुम कुछ मत करना बस गूगल कर लेना दलित शब्द डाल कर।
By Anand Gupta

Comments