तुम मिले
- Hashtag Kalakar
- May 11, 2023
- 1 min read
By Swapnil Vishwakarma
तुम मिले, मिला जहाँ हमको
हमें हमसे प्यार हो गया
हुआ न था पहले कभी
जो दिल को इस बार हो गया
आशाएँ कुछ इस तरह
घर कर गई दिल में
रोकना चाहा बहुत दिल को
पर तुमसे निगाहें मिलते ही
प्यार का इज़हार हो गया।
By Swapnil Vishwakarma

Comments