जीवन का चक्र"
- Hashtag Kalakar
- May 10, 2023
- 1 min read
By Shivani Prasad
जब हम जन्म लेते है कितने ख़ुशी और उल्लास का माहौल होता है
मम्मी -पापा, मौसा -मौसी ,चाचा-चाची
नाना नानी , दादा-दादी
सबका प्यार, दुलार, आशीर्वाद मिलता है
फिर समय के साथ हम आगे बढ़ते जाते है
हमसे बड़े सब पीछे छूटते जाते हैं
सबने अपना सफर तय किया
और दुनिया से विदा लिया
बस अपनी यादें हमें दे गए
अब हम माता -पिता बन गए
किसी के मौसा -मौसी बन गए
तो किन्ही के चाचा -चाची
जो प्यार हमें मिला
अब हम वो बच्चों को दे रहे
पर दिल में सिर्फ यादें हैं
अब वो माहौल नहीं है
जो मंजर पहले हुआ करता था
सफर जिंदगी का आगे बढ़ रहा
कुछ पीछे छूट गए
तो कुछ नए चेहरे आते जा रहे
पर अब वो मंजर नहीं जो पहले
हुआ करता था
एक दिन हमारा सफर भी पूरा होगा
और हम भी दुनिया से विदा लेंगे
जी लें जरा जो पल बचे है हमारे पास
ख़ुशी मना लें जरा जो पल बचे है हमारे पास
By Shivani Prasad

Comments