ज़िंदा है तू
- Hashtag Kalakar
- Nov 11
- 1 min read
By Mandeep Kaur
ज़िंदा है तू, जी ले ज़रा,
जब मरने का वक़्त आएगा, तो जीना चाहेगा।
खुशियों का ताला है तेरे पास — उसे खोल ले ज़रा,
हर पल को जी और मुस्कुरा ले ज़रा।
खुद को खोकर लगा है सब कुछ पाने की दौड़ में,
मिटा दे इस दौड़ को — और खुद को पा ले ज़रा।
By Mandeep Kaur

Nice