किन्तामणि का प्राकृतिक सौंदर्य
- Hashtag Kalakar
- May 10, 2023
- 1 min read
By Chaitali Deepesh Sinha
किन्तामणि बाली में एक जगह है,
दिखते है प्राकृतिक रंग, तरह तरह के|
पूरे आसमान ने मानो नीले रंग की चादर ओढ ली,
धूसर रंग के बादलों ने हवा संग अपनी दिशा मोड़ ली|
हर समय सामने दिखते हैं पेड़ हरे रंग के,
कुछ गहरे, कुछ हलके, कुछ लम्बे, कुछ छोटे|
भूरे रंग की है कुछ पेड़ों की डाल,
कुछ डालों का रंग है लाल|
नजर आते हैं फूल अलग अलग प्रकार के,
खेत है यहाँ गोभी, टमाटर और गेंदे के|
होता है धूप और ताज़ी हवा का संगम,
लगता है जैसे स्वर्ग ही आ गए हम|
"प्रीत" चकित है इस प्राकृतिक सुंदरता को देख के,
क्योंकि सुकून मिलता है ताजी हवा में धूप सेंक के|
By Chaitali Deepesh Sinha

Comments