कल वापस जाना है
- Hashtag Kalakar
- May 11, 2023
- 1 min read
By Ayushmaan Vashishth
कल वापस जाना है
अब तो निकल गए जो घर से, हर शहर अनजाना है
लौट के वापस कितना भी आ जाओ, वह अब वह जगह किसी और का ठिकाना है,
थक गए सोचते-सोचते कि कहाँ जगह मिलेगी अब इस दुनिया में,
कहीं नहीं मिलेगी, अब हर जगह को बस अपना बनाना है,
कल वापस जाना है,
इस बार कुछ नए अंदाज़ में सबको अपनाना है
खुदको बस कुछ बनके दिखाना है
कलवापसजानाहै...
By Ayushmaan Vashishth

Comments