कभी हमने पूछ लिए, कभी तुम भी पूछ लिया करो
- Hashtag Kalakar
- May 11, 2023
- 1 min read
By Ayushmaan Vashishth
कभी हमने पूछ लिए, कभी तुम भी पूछ लिया करो
कभी हमारे हाल भी जान लिया करो
ना जाने किसके खयालों में खोए रहते हो
कभी हमारे सिरहाने भी बैठ लिया करो
रोज पढ़ती हो ज़माने को तुम
थोड़ा सा हमें भी जाँच लिया करो
मैं आईने में देखूँ तो दिखता है आशिक तुम्हारा
कभी तुम भी रूह में झाँक लिया करो
समंदर पार ढूंढता हूँ मैं तुम्हें
कभी विराने में हमें भी तलाश लिया करो
तुम्हारी यादों का बोझ उठा रहा हूँ मैं
कभीथोड़ाबोझतुमभीउठालियाकरो
By Ayushmaan Vashishth

Comments