कबसे तन्हा हूँ
- Hashtag Kalakar
- Dec 28, 2022
- 1 min read
Updated: Jan 12, 2023
By Priyanka J Pandya
कबसे तन्हा हूँ, मैं खुद ही खुदमें लड़की अकेली,
तुझसे मिली हूँ, तबसे एक औरतसी हुई हूँ,
एक अनछुए से किरदार हमारे, उम्र के छूते छूते कहानी हुई हूँ,
ऐ ज़िंदगी कबसे तन्हा हूँ, अब इसही अधूरेपन से पूरी हूँ।।।
By Priyanka J Pandya

Comments