ए वतन मेरे
- Hashtag Kalakar
- May 10, 2023
- 1 min read
By Parveen Kumar
ए वतन मेरे ए वतन मेरे।
तेरी मिट्टी का कर्ज चुकाएंगे ।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाकर ।
हम सब अपना फर्ज निभाएंगे ।
मेरे शहीदों के सपनों का देश बनाकर ।
सभी के अधिकारों की करेंगे रक्षा।
समय पर पूर्ण इंसाफ दिलाएंगे ।
ए देश मेरे, ए देश मेरे।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाकर ।
हम सब अपना फर्ज निभाएंगे ।
ना भ्रष्टाचार करेंगे, ना करने देंगे ।
भीष्म प्रतिज्ञा समझ निभाएंगे ।
ए वतन मेरे ए वतन मेरे।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना कर ।
हम सब अपना फर्ज निभाएंगे ।
भ्रष्ट तंत्र पर रखेंगे, अर्जुन सी नजर ।
इस तरह का व्यू चक्कर बनाएंगे ।
एक एक भ्रष्टाचारी को पकड़कर ।
तिहाड़ जेल का रास्ता दिखाएंगे ।
ए वतन मेरे ए वतन मेरे ।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाकर ।
हम सब अपना फर्ज निभाएंगे।
मर मिट जाएंगे देश की खातिर ।
इस दीमक को जड़ से मिटायेंगे ।
अंदर से करेंगे भारत को स्वच्छ ।
तभी भारत स्वच्छ बना पाएंगे ।
ए वतन मेरे ए वतन मेरे ।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाकर ।
हम सब अपना फर्ज निभाएंगे ।
By Parveen Kumar

Comments