इच्छा तो हैं ना ?
- Hashtag Kalakar
- May 12, 2023
- 1 min read
By Spoorthy Pateel
तेरा हर कदम मैं साथ चलने का वादा जो किया
तेरे साथ आंख बांध कर चलना भी खुशी से किया
मेरे साथ चलने का इच्छा तो हैं ना ?
शादी की डोरी बांधने का इज्जाजत जो दिया
उम्र भर सात निभानेका वचन जो दिया
इस बंधन में बंधने का इच्छा तो हैं ना ?
तेरे साथ प्यार खोजने का सपना जो देखा
तेरे लफ्जों का घर बनाकर मेरे दिल में जो रखा
मेरे साथ रहने का इच्छा तो हैं ना ?
तेरे जुल्फों से खेलने का मंजूरी तो देना
तेरे हर जज़्बात को संवारने का मौका तो देना
मेरे भावनाओं में बहने का इच्छा तो हैं ना ?
तेरे जिस्म का नहीं तेरे रूह का मेहसूस तो कराना
मुझे तेरे लबों में नहीं तेरे आंखो मे डुबाना
मुझे प्यार करने का इच्छा तो हैं ना ? इच्छा तो हैं ना ?
By Spoorthy Pateel

Comments