आरज़ू
- Hashtag Kalakar
- Dec 19, 2022
- 1 min read
Dr. Tripti Mittal
बहुत जी चाहता है
तेरा हाथ थाम लूँ और पूछूँ सबब
इस बेसबब दूरी का
फिर ये सोच कर अपने कदम थाम लेती हूँ
कुछ रिश्ते आँसमा के सितारों से होते हैं
लगते अपने हैं फक़त खूबसूरत नज़ारे होते हैं
Dr. Tripti Mittal

Comments