आदमी तो आदमी है और कुछ भी नहीं
- Hashtag Kalakar
- May 10, 2023
- 1 min read
By Manish Joshi
आदमी तो आदमी है और कुछ भी नहीं,
बाक़ी तो सब सियासी है और कुछ भी नहीं।
बच्चों का रोना बच्चों का हँसना बच्चों का कुछ भी करना,
सच्चा है कुछ तो सच्चा यही है और कुछ भी नहीं।
हम इंसान हैं हम ये बात अक्सर भूल जाती हैं,
हम में बस इक ये कमी है और कुछ भी नहीं।
ज़ुल्म करना गुनाह करना फिर जाना दैर-औ-हरम,
ये तो ख़ुदा से दिल्लगी है और कुछ भी नहीं।
By Manish Joshi

Comments