top of page

Teri Khushhaali

By Stephen Mascarenhas


तेरे ख़्वाबों, तेरे अरमानों, की स्मृति रखूँगा मैं,

तू ख़ुशियों से आबाद रहे, प्रार्थना करूँगा मैं।

तेरी हर ज़रूरत हर तमन्ना पूरी हो,

तेरी कोई भी ख़्वाहिश अधूरी ना हो।

दुःख दर्द से तेरा दिल, कभी ना टूटे,

खुद पर से तेरा यक़ीन, कभी ना छूटे।


तेरी नैनों से अश्क़ आए ना कभी

तनहा तू खुद को पाए ना कभी,

तेरा चेहरा तू मुझसे मोड़े ना कभी,

रहा साथ तू मेरा छोड़े ना कभी,

आपसी रंजिशो से हम रूठे ना कभी,

एक दूसरे का दिल हमसे टूटे ना कभी।



पूर्णता, कृतकार्यता, सरलता हैं तेरे गुण,

संकल्पपूर्ति, सफलता, सार्थकता से तू निपुण,

ख़ुशहाल और सुखी रहे ज़िंदगी तेरी,

बस इतनी सी प्रभु परमेश्वर से प्रार्थना है मेरी।


By Stephen Mascarenhas




Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
SIGN UP AND STAY UPDATED!

Thanks for submitting!

  • Grey Twitter Icon
  • Grey LinkedIn Icon
  • Grey Facebook Icon

© 2024 by Hashtag Kalakar

bottom of page