Tere Khwaab
- Hashtag Kalakar
- May 10, 2023
- 1 min read
By Stephen Mascarenhas
मेरी जान, मेरी हमनवा, मेरी हमसफ़र,
तेरे साथ चलके तय हुआ बीस सालों का यह सफ़र,
हर बाधा हर मुश्किल में साथ देने का वादा जो किया,
इस ज़िंदगी की हर डगर पर तूने साथ मेरा है दिया,
ऐ ख़ुदा, मुझपे थोड़ी सी रहम तू कर,
मेरी दिल की यह प्रार्थना, स्वीकार तू कर।
आँसू तेरी पलकों पे कभी आए ना,
मुस्कान तेरे होठों से कभी जाए ना,
उदासी तेरी ज़िंदगी से इतनी दूर चलीं जाएँ,
तेरी हर तमन्ना तुझसे कभी नज़रें ना चुराए।
पूरा हो तेरा हर ख्वाब, जो तूने देखा हो कभी,
निडर बन के चल, मुसीबतों को बना अजनबी,
तू कभी अकेली सी हो, बस दिल से याद करना मेरी,
सिर्फ़ दिल में ही नहीं, तू मुझे पाएगी हर ख़याल हर सांस में तेरी,
तेरा हर ख़्वाब हो पूरा, और मायूसी कभी छाए ना,
जो पूरा ना हो, वो ख्वाब तेरे ख़यालों में भी आए ना…!!
ऐ ख़ुदा, मुझपे थोड़ी सी रहम तू कर,
मेरे दिल की यह प्रार्थना, स्वीकार तू कर।
By Stephen Mascarenhas

Comments