Tere Bina
- Hashtag Kalakar
- May 10, 2023
- 1 min read
By Nivedita Arya
दिन जितना पास आ रहा
उलझन उतनी उलझा रही
हर दिन एहसास करा रहा
मैं तेरे बिना कुछ नहीं
क्यों छोड़ा तुमने मेरा हाथ
जवाब किसी के पास नहीं
हर दरवाजे यह सवाल पूछती
पर खाली हाथ ही आती
गलती क्या थी जो सजा इतनी बड़ी
क्या करूँ मैं अब
इस उलझन का
जो एहसास कराता हर दिन
किमैंतेरेबिनाकुछनहीं
By Nivedita Arya

Comments