By Birkunwar Singh
वो कहते हैं कि वजह वो शाम थी
शाम में बरसी जो जाम थी
दिल ए नादान का कौन पूछे हाल
वो भी हस के बोले आज की शाम उनके नाम थी
मीलों दूर का सफर अब करीब लगता है
आसमां भी अब रंगीन लगता है
छुपा वो चाँद बादल के पहलू में
मुझे तो सब मैं अब तू दिखता है
By Birkunwar Singh
Comments