Prem Jeevan Ka Aadhaar Hai
- Hashtag Kalakar
- Sep 8, 2023
- 1 min read
Updated: Sep 3
By Seema CK
तू मेरा संसार है,
तू मेरे जीवन का आधार है,
तू ही मेरा भगवान, तू ही मेरा खुदा, तू ही मेरा परवरदिगार है,
मेरी ज़िंदगी में आकर तूने मुझ पर किया बड़ा ही उपकार है,
तेरे ऊपर मेरा सब जाँनिसार है,
तेरे प्रति मेरे प्यार का तू अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता,
क्योंकि वो सिर्फ़ प्यार नहीं इबादत है, भक्ति है,
और भगवान की भक्ति होती निराकार है,
मेरी साँसें भी तेरी है, मेरी आत्मा भी तेरी है,
मुझ पर सिर्फ़ और सिर्फ़ तेरा ही अधिकार है,
तेरे लिए मुझे मरना भी स्वीकार है,
सही-गलत-अच्छा-बुरा सब दायरे के इस तरफ़,
और तू मेरे लिए इस दायरे के उस पार है,
वीरान-ए-खाक हूँ मैं तेरे बिना,
तू अगर साथ है तो ज़िंदगी सदाबहार है,
तेरे बिना मेरे लिए स्वर्ग भी मातम है,
और तेरे साथ गम भी त्योहार है,
मेरे लिए मेरा सब कुछ अपना प्यार है,
तेरा मुझे छोड़ कर जाना मेरी ज़िंदगी की हार है,
तेरे बिना मेरा जीवन निराधार है !!
By Seema CK

Comments