Poetry Showing Importance Of My Love
- Hashtag Kalakar
- Sep 4, 2023
- 1 min read
Updated: Jul 30
By Vidhi Krupal Shah
ईश्क का पिया है हमने ऐसा ये जाम
दर्द में भी हमको मिल जाता है आराम ।
पता ना चले वक्त का कब हो सुबह से शाम
दोहराते हुए मन में बस आपका ही तो नाम ।
हो जाए सरलता से मेरे हर कठिन काम
पूरी जिंदगी बस मेरा हाथ ऐसे ही थाम ।
By Vidhi Krupal Shah

Comments