M.S Dhoni: ♥️
- Hashtag Kalakar
- Dec 13, 2023
- 1 min read
Updated: Jul 28
By Jill Jignesh Shah
Shakespeare ने कहा नाम में क्या रखा है:
अगर वो इस दौर में होते तो उन्हें पता चलता,
चाहे कोलकाता हो, लखनऊ हो, दिल्ली हो या अहमदाबाद हो इनका नाम ही काफ़ी है ॥
चंद शब्दों में आपको बयान नहीं कर सकते,
आप अपने आप में एक इतिहास हो,
जो शायद कभी नहीं दोहराए ॥
एक बार DRS भी शायद ग़लत हो जाएँ
पर,
Dhoni Review System कभी ग़लत नहीं हो सकता 💫॥
आप वों नूर हो जो सब के चेहरे पे चमकता है…
आपके चर्चे सभी करते हैं,
सीखने वाली बात ये है कि: ना ही कभी आपको प्रशंसा से फ़रक पड़ा है ना ही निंदा से !
आप समंदर से शांत हो,
आप ख़ुद में ही एक जहान हों ॥
भारतीय रेलवे से भारतीय क्रिकेट तक का सफ़र यादगार था-
जिसने आप में ही नहीं कही लोगो में ठहराव लाना सिखाया ॥
और
आप वों नायाब हीरा हो जो कोई भी इस देश से नहीं ले जा सकता ॥
By Jill Jignesh Shah

Comments