top of page
  • hashtagkalakar

Kal Raat

By Sagar Awasthi


रात का सफर था, चांद मेरे साथ साथ चल रहा था ।

ख्वाबों में तू, आंखों में नमीं, चेहरे पर उदासी छाई थी ।

कल रात फिर मुझे नींद नहीं आई थी ।।

अंधेरे में बैठा था, मेरे साथ सिर्फ़ मेरी तन्हाई थी ।

तेरी यादों में मेरी सिसकियांँ उभर आई थी ।

कल रात फिर मुझे नींद नहीं आई थी ।।

आंखों में दर्द, लबों पे कंपन, सांसों में तेरी खुशबू उतर आई थी ।




मेरे दिल के हर हिस्से में बस तू ही तू समाई थी ।

कल रात फिर मुझे नींद नहीं आई थी ।।

सन्नाटे की ठंडी हवा कुछ कह रही थी मुझसे ।

मेरी ख़ामोशी का राज़ पूछ रही थी मुझसे ।

एक पल को लगा मानो कुछ पैगाम लाई थी ।

देखते ही देखते चांद में तेरी तस्वीर उतर आई थी ।

कल रात फिर मुझे नींद नहीं आई थी ।।


By Sagar Awasthi





0 views0 comments

Recent Posts

See All

By Pushkal Sinha तुम मिली थी जहां मुझे, उस शहर का नाम ही इश्क था । तुम चंचल एक तितली सी, मैं जरा अहमक किस्म का ।। वो गलियां, चौराहे, वो हवा लड़कपन वाली, हर शाम के किस्सों में बस तुम्हारा ही जिक्र था।।

By Kirtikamal Dutta Are you petty? Here, a sheer force of tears creates a branch o’ mirrors superior to my fear with a stair cases to the areas that clears the barriers of free Arc Petty? while aiming

By Kirtikamal Dutta The Lady is fortified through the hand, Falsifying her crooked mind to sail; Thus, the story creates the mind; holy grail It begins without a snare! She craves eternity Her heart s

bottom of page