Ishq Berozgaar
- Hashtag Kalakar
- May 8, 2023
- 1 min read
By Parul
बेरोजगारी के इस दौर में ,
हम तुमसे 'दिल' लगाए बैठे हैं .....
और तो कोई आस नही इन आँखों में ,
तेरे इश्क़ की तनख्वाह के इंतज़ार में बैठे हैं .......
वक़्त पे मिल जाये तो मेरा महीना गुजर जायेगा ,
थोड़े-थोड़े इश्क़ के भरोसे गुजारा चल जायेगा .....
किश्ते भी बहुत हैं, तेरी यादो के क़र्ज़ की ,
बीमा भी करना हैं , जरुरत आन पड़ी हैं 'दिल' की .....
हम तो बस एक तेरे दीदार के लिए बैठे हैं ,
तेरे इश्क़ की तनख्वाह के इंतज़ार में बैठे हैं .....
तेरे ख्यालों के खर्चे भी बहुत हैं यारा ,
हर ख्याल के साथ एक जाम खर्च हो ही जाता हैं ....
रूखी-सुखी खा के जैसे -तैसे काट रहा हूँ दिन मेरे ,
तेरे वजूद के ख्याल भर से मेरा पूरा मन भर जाता हैं .....
इन खाली लकीरों में तेरे नाम के तलाश में बैठे हैं ,
एक तेरे इश्क़ की तनख्वाह के इंतज़ार में बैठे हैं ....
By Parul

Comments