Hindi Shero Shayari (हिंदी शेरो शायरी )
- Hashtag Kalakar
- Dec 14, 2023
- 1 min read
Updated: Jul 28, 2025
By Dr. Shalini Santosh Tonpe
1] तेरी ज़िंदगी की हर खुशी के
गवाह तो बहुत होंगे
तेरे दिल से जुड़े
हर गम के भागीदार है हम
2] भूला ना सके हम आप को
हर लम्हे में याद आते हो
ताकद हो हमेशा से आप मेरी
कभी यूँ ही कमजोरी बन जाते हो
3] महफिलमे तेरी मेरा ज़िक्र ना सही
बस ये नाम याद रखना
दिल मे जगह थोड़ीसी और
बंद आँखोमे हमेशा बसाए रखना
4] ख़ामोशी को आपकी
जानती हूँ , कितने है मुझसे गिले
फिर भी कुछ तो कहते
जिससे दिल को सुकून मिले
5] महफ़िलमे तेरी ना हो ज़िक्र हमारा
ना तेरी गली में चर्चा मेरे नाम की
बस तेरे दिल मे बसेरा हो मेरा
वरना ये ज़िंदगी भी किस काम की
6] लोग कहते है
वजह ढूँढो जीने की
उन्हें क्या पता...
हम खुद एक वजह है
किसी के जिंदा होने की
7] खुदको देखते है जब भी आईने में
लगता है किसी की अमानत है हम
ख़याल रखते है हम अपना उसी के लिए
आज ज़िंदा जिस की बदौलत है हम
8] तू ना जाने तेरे दीदार के लिए
दिल मेरा कितना तरसता है
महकती है दिल की गली
जब तू सावन बन के बरसता है
9] तू है शामिल इस ज़िंदगी में इस तरह
जैसे मेरी मुस्कान मे शामिल मेरा गम है
तूफ़ान चाहे कितने भी आए फ़िक्र नहीं
जब तू समंदर मेरा और तेरा साहिल हम है
10] तेरा साथ होना....
मेरे होने का अहसास है
ज़िंदा नहीं उस पल मैं जिसमे तू नही
तू है अगर तो हर् लम्हा खास है
By Dr. Shalini Santosh Tonpe




Comments