- hashtagkalakar
Der Na Kiya Kar
By Kiran Tekawade
देर न किया कर
कुछ बात तो होगी मन में
कोई चीज़ होगी ज़हन में
कर लिया कर
देर न किया कर
क्योंकि कभी-कभी जो तेरा है,
छूट भी तो सकता है
एक माफ़ी को मोहताज रिश्ता
टूट भी तो सकता है
तो किसी को माफ़ करने में
किसी से माफ़ी मांगने में
फिर मुस्कान बिखेरने में
देर न किया कर
सुना है हर जीव का पुनर्जन्म होता है
पुनर्जन्म होता होगा पर तेरा
वक़्त का नहीं
इस वक़्त की नस पकड़ने में
वक़्त के साथ बदलने में
सब में घुल मिल जाने में
देर न किया कर
गौर से देख अपने हाथ
खाली से है
अगर कुछ है तेरे पास तो है ये पल
यह पल
बड़ा अहम है ये पल
बेरहम है ये पल
एक पल भी ठहरता नहीं
पलभर में ही कल हो जाता है ये पल
इस पल को जान लेने में
कोई ज़रूरी बात कहने में
इस पल के साथ बहने में
मंज़िल की ओर चलने में
सोच को सच करने में
देर न किया कर
क्योंकि
तुम लौट के आओगे यहाँ..
येपलनहींआएगा..
By Kiran Tekawade