top of page
  • hashtagkalakar

Crossroads

By Poonam


जब भी कभी चुनना होता

दो राहों के बीच

दो लोगों के बीच

असमंजस तो इतना होता

कि बस भाग जाऊँ कहीं

सब कुछ पीछे छोड़कर

एक नयी शुरुआत करने को

जहाँ कोई दोराह न मिले फिर कभी…


जब चलना एक रास्ते पर होता है

रहना एक इंसान के साथ होता है

तो जिंदगी क्यूँ दो options लिए खड़ी हो जाती है सामने

हर बार की तरह confuse करने के लिए…


लेकिन, कभी सोचा है…

कि ये दोराहे अगर न होते तो…

ये दोराहे अगर न होते तो

चुनने के लिए न होता कुछ कभी

परखने के लिए न होता कोई

भले बुरे की समझ न सीख पाते हम

अपने पराये की पहचान न कर पाते कभी



जहाँ हैं वहीं शायद

बस खड़े ही रह जाते

चलने को कोई रास्ता न होता क़दमों तले

देखने को कोई मंज़िल न होती

मिलने को शख्स न होते नये

जीने के अरमाँ न बनते कभी…


क्या दोराहे वाक़ई इतने बुरे होते हैं,

जितना कि हम उन्हें समझते हैं?


शायद नहीं…


ये सिर्फ़ हमारे समझने का नज़रिया है

कि बस अपनी चाहत और सपनों के भंवरजाल से हम निकल ही नहीं पाते कभी

देखना ही नहीं चाहते

दुनिया और जिंदगी के रंगों को

क्योंकि हमारी नज़रों का दायरा शायद इतना सीमित और छोटा है

कि वो उन अनजान रास्तों को देखने से डरता है

हमारे कदम उन रास्तों पर चलने से पहले ही लड़खड़ा जाते हैं

जहाँ से शायद हमारी मंज़िल की राह गुज़रती हो


क्या ऐसा नहीं होता

कि हर दोराह या crossroad पर जिंदगी एक मौका देती है…

नये रास्तों पर चलने का

नये लोगों से मिलने का

नये ख्वाबों को बुनने का

नये रिश्ते बनाने का

और

नयी मंजिलों को पाने का…


तो क्या वाकई crossroads इतने बुरे होते हैं

जितना कि हम उन्हें समझते हैं?


शायद नहीं…


By Poonam




0 views0 comments

Recent Posts

See All

By Diya Sood To touch a soul. What must it feel like? It seems like some are tainted. Twisted. Tortured. Agonized, even. When does it end? I'm no master. Not a sculptor, most definitely. No Michelange

By Diya Sood Misfit. Bohemian. Who art thou fleeing away from? Everything is dreary But aren't you on your way to glory? Haven't you got some time to spare? Growing older every day. Children shouldn't

By Diya Sood Exulansis– the tendency to give up trying to talk about an experience; mostly because the folk are unable to relate to it. What must have felt of Icarus who If, had only waited enough, Fo

bottom of page