- hashtagkalakar
Bas Itna Kah Do
By Devesh Shrivastava
हां, माना मुझे जताना नहीं आता
पर तुम जान लिया करो ना,
झूठ ही सही कि इश्क है तुमसे
ये मान लिया करो ना,
बिन तेरे बेमानी सी लगती है
कायनात सारी,
हां साथ हूं तुम्हारे,
हाथ पकड़ कर
बस इतना कह दो ना,
आंख के आंसू ही क्या प्रमाण है?
प्रेम है तुमसे?
दिल की धड़कनों को छूकर
तुम समझ लिया करो ना।।
By Devesh Shrivastava