- hashtagkalakar
Bandish
By Nausheen Sayyed
हटा लो सारी बंदिशें,
एक दिन की मुझे आजादी दे दो ।
ले लो मुझसे मेरी समझदारी,
बचपन की मुझे नादानी दे दो ।
दिलों के खेल हैं बडे मुश्किल,
फिर से मुझे खेल बर्फ पानी दे दो ।
जिंदगी की ये भागदौड लेकर,
कभी कोई शाम सुहानी दे दो ।
खिलखिलाती हंसी दे दो,
और इन आंखों में पानी दे दो ।
सबकुछ मुझसे छीन के मुझसे,
तुम मुझको मेरी जिंदगानी दे दो ।
By Nausheen Sayyed