- hashtagkalakar
Bam Bam Bhole
By Raj
रख लाल लाज, कर गाज गाज,
हो धूम धड़ाम, सुबह से शाम,
दे ताल ताल, कर तो बवाल,,
मस्ती में नाच, तू दे आवाज़
बम बबम बम, बम बबम बम
त्रिलोक नाथ, तेरा ही हाथ,
है मेरे साथ, जग से अलग,
है मेरी लगन, हे रुद्र देव
देवाधी देव अनादि काल से
तेरा है वास, तुझ पर विश्वास
संकट विरल, कर तू सब सरल
करता नमन, तारण तरण
बमबबमबमबमबबमबम
By Raj